हरिद्वार, अगस्त 8 -- हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर पतंजलि योगपीठ के पास फ्लाईओवर पर फिर से मिट्टी धंस गई और तीन बड़े गड्ढे बनने से यातायात ठप हो गया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह फ्लाईओवर पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। वाहनों को दोनों ओर सर्विस लेन से निकाला जा रहा है। बीते गुरुवार को भी पतंजलि फ्लाईओवर पर एक बड़ा गड्ढा होने से एक तरफ से आवाजाही को बंद कर दिया गया था। रात को मरम्मत होने के बाद फिर से फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू की गई लेकिन फ्लाईओवर पर दूसरी जगह फिर से तीन बड़े गड्ढे हो जाने से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। गनीमत रही कि वक्त रहते मौके पर पहुंची शांतरशाह चौकी पुलिस ने गड्ढों के दोनों ओर बैरीकेड लगाकर वाहनों की आवाजाही को बंद करा दिया और बड़ा हादसा टल गया। तीनों गड्ढे करीब पांच फीट गहरे और 12 फीट चौड़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्...