हरिद्वार, दिसम्बर 25 -- एनएचएआई शुक्रवार से हरिलोक तिराहे के पास नए फ्लाईओवर के निर्माण के लिए गड्ढे की खुदाई शुरू करेगा। इसके चलते हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर ट्रैफिक एक ही लेन से चलाया जाएगा। वीकेंड और नए साल पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति तय मानी जा रही है। एनएचएआई यहां 20 करोड़ रुपये की लागत से दोनों ओर फ्लाईओवर का निर्माण करने जा रहा है। पिलर बनाने के लिए 13 मीटर गहराई तक खुदाई होगी। पहले एक ओर का फ्लाईओवर और इसके बाद दूसरी तरफ काम शुरू किया जाएगा। हरिलोक तिराहे पर करीब 800 मीटर लंबा छह लेन का फ्लाईओवर बनेगा। ट्रैफिक के लिए अंडरपास तैयार किया जाएगा, जिसे सराय इक्कड़ न्यू बाइपास से जोड़ा जाएगा। एनएचएआई और ट्रैफिक पुलिस ने हरिलोक तिराहे और बहादराबाद के ख्याति ढाबे के पास रूट डायवर्जन का ट्रायल भी कर लिया है। खामियां दूर कर निर्म...