देहरादून, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि के अवसर पर डाक कांवड़ियों का हुजृम उमड़ पड़ गया। हरिद्वार-दिल्ली हाइवे पर कावंड़ियों की भारी भीड़ की वजह से जाम लग गया। पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स तैनात कर ट्रैफिक को कंट्रोल किया गया। गाड़ियों के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया। हरिद्वार के गंगा घाटों में डाक कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी। हरकी पैड़ी पर फाल्गुनी कांवड़ यात्रा में इससे पहले इतनी भीड़ नहीं उमड़ी थी। महाशिवरात्रि के साथ बुधवार को मेले का समापन होगा।काठगोदाम में जाम से रुकी रफ्तार काठगोदाम रानीबाग में जाम के कारण बुधवार को वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस वजह से यात्रियों और मंदिर जा रहे भक्तों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस कर्मी यहां तैनात दिखे। काठगोदाम चौकी के पास लोहे के पुल पर भी वाहनों का दबाव बढ़ गया। यातायात...