बांका, जून 2 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। हरिद्वार स्थित दक्षिण काली पीठ के पीठाधीश्वर तथा आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 कैलाशानंद गिरी जी महाराज चांदन बाजार में एक समारोह में शामिल हुए । इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत किया गया और भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने उनके दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किए। कार्यक्रम स्थल पर चांदन थाना अध्यक्ष विष्णुदेव कुमार स्वयं बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हुए सनातन धर्म की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म केवल पूजा-पद्धति नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की वह पद्धति है, जिसमें प्रकृति, परोपकार और आत्मशुद्धि का गूढ़ समावेश है। भगवान शिव क...