हरिद्वार, दिसम्बर 21 -- धर्मनगरी हरिद्वार में लगातार तीसरे दिन सुबह घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता बेहद कम होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया और इसका सीधा असर बाजार पर भी पड़ा। ज्वालापुर बाजार सुबह से सूना नजर आया। आम दिनों में आमजन की चहल-पहल से गुलजार रहने वाला यह इलाका दोपहर तक भी शांत रहा। कृष्णानगर में कई दुकानें पूरी तरह बंद रहीं, जबकि तुलसी चौक के आसपास सड़कें खाली दिखीं। कनखल के पहाड़ी बाजार और मोती बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारियों का कहना है कि लगातार तीसरे दिन कोहरे के कारण नुकसान झेलना पड़ रहा है। ज्वालापुर के व्यापारी विपिन ने बताया कि ग्राहक घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कृष्णानगर के दुकानदार संजीव शर्मा ने कहा कि रोजमर्रा की कमाई तक मुश्किल हो गई है। मोती बाजार के व्यापारी भुवनेश पांडेय ने बताया कि सर्दियों ...