मेरठ, जुलाई 26 -- सांसद अरुण गोविल ने दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के हरिद्वार तक विस्तार की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। पत्र देकर मेरठ से हरिद्वार तक नमो भारत कॉरिडोर के विस्तार की मांग की। सांसद ने मेरठ में भी नमो भारत ट्रेन का संचालन जल्द प्रारंभ कराने का अनुरोध किया। सांसद अरुण गोविल ने कहा कि मोदीपुरम से हरिद्वार तक नमो भारत कॉरिडोर का विस्तार आवश्यक है। इससे क्रांति नगरी का धार्मिक नगरी से सीधा कनेक्ट हो जाएगा। अरुण गोविल ने कहा है कि दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का 55 किमी खंड वर्तमान में चालू है और शेष 27 किमी जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है। सांसद ने कहा इस कॉरिडोर को मेरठ से मुजफ्फरनगर और रुड़की होते हुए हरिद्वार तक विस्तारित करने से पूरे क्षेत्र के व्यापा...