हरिद्वार, अक्टूबर 4 -- हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन के दूसरे गुट के चुनाव 26 अक्तूबर को होंगे। इसके लिए शनिवार को सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। एसोसिएशन की बैठक की अध्यक्षता संरक्षक भगवत शर्मा ने की। संरक्षक राजू मनोचा ने कहा कि एसोसिएशन का लोकतंत्र में विश्वास है। कहा कि चुनाव करा कर प्रत्येक ट्रैवल कारोबारी को मौका दिया जाएगा। कहा कि जो भी एसोशिएशन का सदस्य चुनाव लड़ना चाहता है। वह चुनाव लड़ सकता है। संरक्षक मुकेश सिंघल और गोपाल छिब्बर ने सभी सदस्यों की राय जानकर 26 अक्तूबर चुनाव की तिथि घोषित की। बताया कि जल्द ही नामांकन तिथि की भी घोषणा की जाएगी। भगवत शर्मा ने अपनी अध्यक्षता में चुनाव कराने की लिए सात सदस्यों की कमेटी का गठन किया। कमेटी में राजू मनोचा, गोपाल छिब्बर, राजपाल नेगी, पार्षद सूरज शर्मा, मुकेश सिंघल आदि को शामिल किया गया है...