हरिद्वार, सितम्बर 30 -- हरिद्वार ट्रेवल एंड टूर ऑपरेटर एसोसिएशन की बैठक में विजय शुक्ला को अध्यक्ष, गिरीश भाटिया को महामंत्री तथा निर्मल सिंह कोषाध्यक्ष चुना गया। नए अध्यक्ष ने कहा कि ट्रेवल व्यवसाय से जुड़े सभी व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए एसोसिएशन हर संभव प्रयास करेगी। कहा कि ट्रेवल व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाना ही पहला लक्ष्य रहेगा। महामंत्री गिरीश भाटिया ने कहा कि पर्यटन कारोबार प्रदेश की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा है, ऐसे में ऑपरेटरों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना एसोसिएशन की जिम्मेदारी होगी। कोषाध्यक्ष निर्मल सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारी मिलजुल कर संगठन को मजबूत बनाएंगे और पर्यटन कारोबारियों के हितों की रक्षा करेंगे। वरिष्ठ सदस्य हरमोहन तनेजा ने कहा कि नए पदाधिकारियों से एसोसिएशन को नई दिशा मिलने की उम्मीद ...