बागपत, मई 30 -- सिरसली गांव के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर उर्फ धर्मा की हत्या के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर आयुष को हरिद्वार कोर्ट ने एक पुराने मुकदमे मे 6 महीने की सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया है। बिनौली पुलिस ने हत्यारोपी आयुष का बी वारंट बनवाने की तैयारी शुरू कर दी है, जल्द ही उसे हरिद्वार जेल से बागपत लाया जायेगा। वही हत्या मे नामदर्ज तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश चल रही है। सिरसली गांव में बीती 14 मई को टेंपू स्टैंड के पास सेवानिर्वत दरोगा तेजवीर सिंह के घर के बाहर बैठकर ताश खेल रहे ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर की गांव के ही हिस्ट्रीशीटर आयुष और उसके साथी नवनीत निवासी बिजनोर नगीना ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में मृतक प्रधान के भाई गजेंद्र ने बिनौली थाने पर हिस्ट्रीशीटर आयुष, उसके भाई अर्जुन, दादा निर्भ...