मुजफ्फर नगर, जुलाई 21 -- पांच दिन पहले गंगनहर में डूबे कांवड़िए का शव सोमवार को मोहम्मदपुर झाल से बरामद हो गया है। पुलिस ने शव को गंगनहर से बाहर निकलवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मुजफ्फरनगर के मुकुंदपुर गांव निवासी 17 वर्षीय विनीत कुमार अपने साथियों के साथ कांवड़ लेने आया था। 17 जुलाई को वह हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस अपने गंतव्यों को जा रहा था। जब वह साथियों के साथ लिब्बरहेड़ी के समीप पहुंचा तो साथियों के साथ गंगनहर में नहाने लगा। उसी दौरान वह गंगनहर के तेज बहाव की चपेट में आ गया और वह डूब गया। विनीत कुमार के मामा विरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें पुलिस की ओर से सूचना दी गई थी कि एक शव गंगनहर से मिला है। शव की शिनाख्त के लिए वह रुड़की पहुंचे। शव उनके भांजे विनीत कुमार का था। विरेंद्र कुमार ने बताया कि विन...