हरिद्वार, सितम्बर 8 -- जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए नौ नए चिकित्सकों की तैनाती की गई है। इन चिकित्सकों को जिला चिकित्सालय, उप जिला अस्पतालों और विभिन्न प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त किया गया है। इससे लंबे समय से चिकित्सक विहीन चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों में अब लोगों को स्थानीय स्तर पर उपचार की सुविधा मिलने लगेगी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय हरिद्वार में डॉ. ज्योति ममगाईं और डॉ. पीयूष रतूड़ी की तैनाती की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीचंडी में डॉ. मोहम्मद एजाज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मखदूमपुर में डॉ. स्नेहा बिजल्वाण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर राजपूताना में डॉ. प्रवीण कुमार को नियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...