हरिद्वार, फरवरी 28 -- जिला पंचायत की बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 85.72 करोड़ रुपये का बजट गुरुवार को पास हो गया। इसके साथ ही सड़कों और पेयजल समस्याओं को दूर करने के लिए भी योजनाओं को पास किया गया है। जिले के स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने का निर्णय भी लिया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ चौधरी किरण ने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए नए बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा। लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास के साथ ही बच्चों के लिए कंप्यूटर क्लास बनाई जाएगी। जल्द प्रस्ताव बना कर शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा। बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रस्ताव पास किया गया है। गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में बोर्ड बैठक में जिला पंचायत सदस्यों की सहमति से बजट पास हुआ। इस दौरान पिछली बोर्ड बैठक की कार्रवाई क...