हरिद्वार, जुलाई 5 -- अगस्त 2024 में उत्तराखंड के हरिद्वार में एक घटना घटी। यहां वसीम नाम का एक जिम ट्रेनर अपने घर जा रहा था। इस दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर वसीम के परिजनों ने आरोप लगाया था कि वसीम की मौत तालाब डूबने से नहीं हुई थी, बल्कि पुलिस वालों ने उसकी हत्या की थी। इस मामले को लेकर वसीम के परिजनों ने एफआईआर दर्ज करवाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं दर्ज हो सकी। अब कोर्ट ने 6 पुलिसवालों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।इन अधिकारियों पर केस दर्ज करने का आदेश 25 अगस्त को वसीम की मौत के बाद घरवालों ने आरोप लगाया कि वसीम की हत्या की गई है, जबकि पुलिस वालों का कहना है कि हरिद्वार के माधोपुर में वो गौमांस लेकर जा रहा था। इस दौरान पुलिस को देखा और तालाब में कूद गया। यहां डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई। अब कोर्ट ने 6 पुलिस कर्मियों क...