गाज़ियाबाद, जुलाई 16 -- गाजियाबाद। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हरिद्वार की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इसको देखते हुए ट्रेन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आरपीएफ के जवान लगातार ट्रेन में गश्त कर रहे हैं एवं गेट पर भीड़ नहीं लगाने का अनाउंसमेंट कर रहे हैं। इसके अलावा स्टेशन के प्रवेश द्वार पर भी सख्ती से निगरानी की जा रही है। श्रावण मास के दौरान हर साल बड़ी संख्या में शिव भक्त गंगाजल लेने के लिए ट्रेन से हरिद्वार जाते हैं। हर बार की तरह इस बार भी हरिद्वार की ओर कांवड़ लेने जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार जाने वाली ट्रेन में भीड़ उमड़ रही है। ये हाल तब है जब रेलवे ने शिव भक्तों के लिए कांवड़ स्पेशल ट्रेन चला रखी है। भारी भीड़ को देखते हुए ...