गाज़ियाबाद, जुलाई 19 -- गाजियाबाद। श्रावण मास में होने वाली पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आरपीएफ और जीआरपी ने सख्ती बढ़ा दी है। हरिद्वार जाने वाली सभी ट्रेन में कांवड़ियों के भेष में आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात हैं। इस दौरान सख्ती से ट्रेन में सवार होने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। महाशिवरात्रि के करीब आते ही गाजियाबाद स्टेशन पर हरिद्वार कांवड़ लेने जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। बड़ी संख्या में गाजियाबाद, नोएडा,हापुड़ के शिवभक्त गाजियाबाद स्टेशन पर हरिद्वार की ओर जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में दैनिक यात्री भी रोजाना अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आते हैं। इसको देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी कई दिनों ...