शामली, जुलाई 13 -- श्रावण मास के अवसर पर हरिद्वार से गंगाजल लेने जाने वाले कांवड़ियों की संख्या में भारी इजाफा देखा जा रहा है। दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली कांवड़ स्पेशल ट्रेन एवं अन्य पैसेंजर ट्रेनों में कावंडियों की भीड़ उमड़ रही है। कांवड स्पेशल ट्रेन करीब एक घंटा देरी से पहुंची। शामली स्टेशन पर ट्रेन के आते ही शिवभक्तों की भारी भीड़ र उमड़ पड़ी। ट्रेन में भीडभाड को देखते हुए रेलवे पुलिस गश्त करती रही। 11 जुलाई से सावन मास शुरू हो गया है। सावन मास शुरू होने के साथ ही हरिद्वार गंगाजल लेने जाने वाले शिवभक्तों का सिलसिला शुरू हो गया है। दिल्ली, राजस्थान, यूपी, और हरियाणा निवासी शिवभक्त ट्रेनों में सवार होकर हरिद्वार के लिए प्रस्थान कर रहे, जहां से वह अपनी अपनी कांवड में पवित्र गंगाजल लेकर अपने शिवालयों की ओर बढेगे। ऐसे में हरिद्वार जाने वाले ...