रुड़की, जुलाई 13 -- उत्तराखंड के पवित्र स्थल हरिद्वार घूमने आई दिल्ली निवासी महिला के साथ रुड़की में एक ई-रिक्शा चालक द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना शुक्रवार शाम की है, जब महिला हरिद्वार से वापस दिल्ली लौटने के लिए निकली थी। जानकारी के अभाव में वह गलती से रुड़की में उतर गई और दिल्ली की बस के बारे में पूछताछ करते हुए बस स्टैंड पहुंची। बस स्टैंड पर उसे मिला एक ई-रिक्शा चालक, जिसने महिला को झांसे में लेकर बताया कि दिल्ली के लिए बस दूसरे स्टैंड से मिलेगी। महिला उसकी बातों में आ गई और ई रिक्शा में बैठ गई। आरोपी महिला को शहर से बाहर एक सुनसान इलाके, जो जंगल जैसा था, में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी महिला को रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर फरार हो गया।पीड़िता जैसे-तैसे कोतवाली रुड़की पहुंची और पूरी घटना की ...