मेरठ, नवम्बर 16 -- मेरठ में विवाहिता को गायब होने का पुलिस ने सनसनीखेज खुलाया किया है। विवाहिता को उसका ही पति हरिद्वार घुमाने के बहाने अपने साथ लेकर गया और चलती कार में गला घोंटकर गंगनहर में फेंक दिया। विवाहिता के मायके वालों और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए दरभंगा स्टेशन से लापता होने की बात कही। छह महीने तक पुलिस को छकाता रहा। यह सब प्रेमिका को पाने की चक्कर में किया। पत्नी प्रेमिका से मिलने का विरोध करती थी। हैरानी की बात है कि पति की इस करतूत की जानकारी उसके परिवार को भी थी। पुलिस ने पति के साथ ही उसके मां, पिता और भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह पता करने की कोशिश हो रही है कि वारदात में प्रेमिका की भी कोई भूमिका रही है या नहीं। दरभंगा (बिहार) निवासी गणेश ने 26 मई को परतापुर थाने में बेटी रीता के गायब होन...