हरिद्वार, सितम्बर 9 -- हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गैंडीखाता में मंगलवार को कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय ऑब्जर्वर जी रुद्रा राजू ने कहा कि कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर जिला व ब्लॉक अध्यक्षों के चयन और विभिन्न कमेटियों के गठन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कार्यक्रम में विधायक अनुपमा रावत ने दावा किया कि वर्ष 2027 में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पिछली बार से भी अधिक बड़ी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी और कार्यकर्ता चुनावी मोड में हैं तथा घर-घर जाकर कांग्रेस की अलख जगाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने लालढांग को हरिद्वार का सबसे पिछड़ा क्षेत्र बताया। कहा कि वह लगातार क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...