हाथरस, अक्टूबर 5 -- हाथरस। मानसून की विदाई के साथ सिंचाई विभाग ने जनपद में हाथरस ब्रांच नहर से जुड़े लगभग तीन सौ किलोमीटर लम्बे माइनर और बम्बों में सिल्ट सफाई की तैयारी कर ली है। तीन अक्टूबर को हरिद्वार से निकलने वाले पानी को बंद करने से अगले चार पांच दिन में हाथरस नहर में पानी आना बंद हो जाएगा। पानी सूखने के बाद सफाई कर इसे दोबारा शुरू कर दिया जाएगा। सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता हैदर अली ने हाथरस ब्रांच नहर में आने वाले पानी पर बताया कि नॉर्दन डिवीजन गंगा कैनाल (एनडीजीसी) के तहत हरिद्वार से निकलने वाला पानी मथुरा की मांट ब्रांच से जिले के सीमांत गांव भूरेका से हाथरस ब्रांच नहर में आता है। यह ब्रांच जिले में करीब चौरासी किलोमीटर की दूरी तय करती है। हाथरस ब्रांच नहर से लगभग तीन सौ माइपर और रजबहों में पानी का वितरण होता है। जिससे जिले के ...