सहारनपुर, मई 22 -- सरसावा हरिद्वार गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन की कलानौर से आगे निकलते ही पावर फेल हो गई। जिस कारण ट्रेन पटरी पर ही रुक गई। इसका पता लगये ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। उन्होंने तभी हरियाणा की ओर से आने वाली सभी ट्रेन को जहां के ताहा रोक दिया। बुधवार को 14816 हरिद्वार गंगानगर एक्सप्रेस सरसावा रेलवे स्टेशन से 4:20 पर निकली। ट्रेन जब कलानौर रेलवे स्टेशन से जगाधरी के बीच में पहुंची तो अचानक उसकी पावर फेल हो गई। इसका पता लगते ही अंबाला तक रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया। उसने सभी ट्रेनों को रास्ते में ही रोक दिया। कलानौर रेलवे स्टेशन पर 2053, कलानौर रेलवे स्टेशन के आउटर पर 19325, सरसावा रेलवे स्टेशन पर 12717, पिलखनी रेलवे स्टेशन पर 64513, सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर 4681, 4521, 2903 ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद रेलवे प्रशासन में रेलवे...