हरिद्वार, जून 29 -- जिला मुक्केबाजी संघ की बैठक शनिवार को रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने घोषणा की कि हरिद्वार में शीघ्र ही एक अत्याधुनिक मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी, जिससे जिले के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र की अनुपलब्धता से प्रतियोगिताएं आयोजित करने में लगातार दिक्कतें आ रही हैं। बैठक में इस वर्ष होने वाली प्रतियोगिताओं, सरकारी योजनाओं और खेलों को लेकर जनजागरूकता अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई। संरक्षक रोहन सहगल ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन से प्रदेश में खेलों को नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। बाल कल्याण समिति की सदस्य सुनीता चौधरी ने कहा कि ...