अमरोहा, फरवरी 21 -- फाल्गुन कांवड़ यात्रा के मद्देनजर परिवहन निगम ने हरिद्वार के लिए अतिरिक्त बस सेवा शुरू की है। शुक्रवार सुबह तीन बसों को हरिद्वार भेजा गया। काफी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार जाने के लिए अमरोहा रोडवेज डिपो पर पहुंचे। हरिद्वार के लिए बसों के संचालन के रफ्तार पकड़ने के बाद शिव भक्तों की राह आसान हुई है। शिव भक्त महादेव का जयघोष करते हुए बसों में सवार होकर हरिद्वार से गंगा जल लाने के लिए रवाना हुए। दो दिन बाद हरिद्वार से कांवड़ियों के लौटाने का क्रम शुरू हो जाएगा। फाल्गुन महाशिवरात्रि पर्व नजदीक है। शिवभक्त गंगा जल लाने के लिए हरिद्वार रवाना हो रहे हैं। हर-हर महादेव, बोल बम के जयकारे लगाते हुए शिवभक्त हरिद्वार की ओर कूच कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अमरोहा डिपो से भी हरिद्वार के लिए बस सेवा संचालित की गई है। गुरुवार...