हरिद्वार, अगस्त 2 -- हरिद्वार के एक होटल में चल रहे अवैध देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। हरिद्वार पुलिस ने होटल से संदिग्ध अवस्था में 13 युवक और लड़कियों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस और तस्करी विरोधी बल (एएचटीयू) की संयुक्त टीम की ओर से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि टीम की कार्रवाई में होटल से 8 युवतियों और 5 पुरुषों को हिरासत में लिया गया। होटल के मैनेजर को भी हिरासत में लिया गया। बाद में इन सभी को थाने लाया गया। इनसे पूछताछ की गई उसके बाद इनको गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उसे इस होटल में देह व्यापार किए जाने की सूचनाएं मिल रही थी। इसके बाद पूरे रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए एक टीम का गठन किया गया। शनिवार को सिविल लाइन थाना पुलिस और तस्करी ...