देहरादून, नवम्बर 15 -- हरिद्वार। लगातार बढ़ रही आतंकी घटनाओं से आक्रोशित महानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और स्थानीय व्यापारियों ने शनिवार को दूधाधारी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान को आतंक की फैक्ट्री बताते हुए केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की। लोगों का कहना है कि देश में निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों को अब किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि आतंकी जिस तरह देश के भीतर घुसकर नागरिकों को निशाना बना रहे हैं, उसका अंत अब जरूरी है। आतंकियों को घरों से निकालकर फांसी पर लटकाने का समय आ चुका है। उन्होंने मांग की कि गिरफ्तार आतंकियों को तुरंत फांसी देकर आतंकवाद के मनोबल को तोड़ा जाए और ऐसे लोगों पर रासुका और राष्ट्रद्रोह की धाराएं लगाई जाएं, जो देश से अनुदान...