मुजफ्फर नगर, जुलाई 4 -- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर परिवहन निगम मुजफ्फरनगर ने रोडवेज बसों के संचालन की सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। हरिद्वार के लिए रोडवेज द्वारा वर्तमान में 57 बसों का संचालन किया जा रहा है, वही कांवड़ यात्रा के दौरान 20 अतिरिक्त रोडवेज बसों का संचालन हरिद्वार के लिए किया जाएगा। इस दौरान रोडवेज में कार्यरत चालक-परिचालकों की छुट्टी पर भी रोक लगाई जाएगी। वहीं हरिद्वार रूट पर बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाने की तैयारी भी रोडवेज द्वारा की जा रही है। आगामी 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसके चलते परिवहन विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रभात कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया की मुजफ्फरनगर परिवहन विभाग द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 2...