कुशीनगर, मार्च 13 -- पडरौना(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र निवासिनी एक युवती को उत्तराखंड के हरिद्वार जिला निवासी दूसरे समुदाय का एक युवक अगवा कर ले गया है। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की निवासिनी 20 वर्षीया युवती की मां ने पुलिस को तहरीर दी है। उसने कहा है कि 18 नवंबर 2024 को उसकी बेटी गायब हो गई। इसके सम्बंध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस गुमशुदगी की जांच कर रही थी कि 2 दिसंबर 2024 को उसकी बेटी घर आ गई। काफी पूछताछ के बाद भी किसी के साथ भागने की बात नहीं बताई। 27 दिसंबर 2024 को वह फिर कहीं चली गई। महिला ने 11 मार्च को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिला के मंगलौर थाना क्षेत्र स्थित भगवानपुर निवासी गुलजार नेबुआ ...