रुडकी, जुलाई 7 -- हरिद्वार जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हरिद्वार से ऊना तक चलने वाली मेमू ट्रेन सेवा (64511/64512) का विस्तार अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन तक करने का निर्णय लिया है। यह सुविधा 7 जुलाई से हरिद्वार के लिए शुरू कर दी गई है। इस रेल सेवा से चंबा कांगड़ा, नादौन, हमीरपुर सहित आसपास के इलाकों के यात्रियों को हरिद्वार तक की यात्रा और अधिक सुगम हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...