हरिद्वार, अगस्त 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। बहादराबाद क्षेत्र के बेगमपुर में सोमवार सुबह एक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह घटना सुबह करीब पांच बजे हुई, जब अचानक फैक्ट्री में आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास में स्थित आटा चक्की को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री में खड़ी एक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इसके अलावा, आटा चक्की और फैक्ट्री में रखा अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...