हरिद्वार, सितम्बर 3 -- रिद्वार के बहुचर्चित ज्वालापुर डबल मर्डर केस में आखिरकार 10 साल बाद इंसाफ मिल गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र दत्त की अदालत ने दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और साढ़े पाँच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। साल 2015 में पुरानी रंजिश के चलते दोस्तों पंकज और कार्तिक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जबकि रोहित उर्फ़ बंटी गंभीर रूप से घायल हुए थे।क्या हुई थी घटना जिला शासकीय अधिवक्ता इंद्रपाल बेदी और विशेष लोक अभियोजक एससी/ एसटी एक्ट धर्मेश कुमार ने बताया कि तीन अक्तूबर 2015 की रात करीब साढ़े नौ बजे कड़़च्छ ज्वालापुर निवासी पंकज, अपने दोस्त कार्तिक और ‌रोहित उर्फ़ बंटी के साथ पैदल शास्त्री नगर मार्केट की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में आरोपी आशीष मेहता अपने पिता की दुकान के बाहर भाई चिन्नु मेहता, महेश म...