मुरादाबाद, अगस्त 5 -- हरिद्वार के पास पहाड़ से बड़ी चट्टान टूटकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। चट्टान ने ट्रैक के ऊपर बने लोहे के एंगल को भी तोड़ दिया। ट्रैक पर चट्टान गिरने से गाड़ियों को तत्काल संचालन रोक दिया गया। देहरादून जा रही कुंभ व नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन हरिद्वार में स्थगित किया गया है। कुछ पैसेंजर ट्रेनों को अलग-अलग जगहों पर शार्ट टर्मिनेट(बीच रास्ते) किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुरादाबाद से डीआरएम संग्रह मौर्या शाम को ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। उत्तराखंड में उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही मची है। मंगलवार की शाम को ही लैंड स्लाइड से रेल यातायात भी ठप हो गया। हरिद्वार-मोतीचूर के बीच शाम सात बजे पहाड़ से टूटकर बड़ी चट्टान रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। चट्टान ने ट्रैक पर बने लोहे के एंगिल को भी तोड़...