हरिद्वार, अगस्त 23 -- हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों पर लाठीचार्ज के बाद हालात बिगड़ गए हैं। शुक्रवार की शाम को किसानों ने टोल प्लाजा पर कब्जा जमा लिया। देखते ही देखते सहारनपुर, शामली, मेरठ, बिजनौर समेत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अन्य जिलों से किसान जत्थों में पहुंचने लगे। सात लेन वाले इस टोल प्लाजा में से चार लेन पूरी तरह बंद कर दी गईं। इससे दिल्ली रूट का यातायात प्रभावित होना शुरू हो गया है। अगले एक-दो दिन में बातचीत नहीं बनी तो बड़ी दिक्कत हो सकती है। इस समय मौके पर करीब आठ सौ किसान मौजूद हैं। किसानों ने धरना स्थल पर बाकायदा डेरा डाल दिया। टोल प्लाजा पर कई किसान अपने साथ बिस्तर तक लेकर पहुंचे। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में राशन का पूरा इंतजाम कर लाया गया। पीने के पानी के लिए टैंकर तक मंगवाया गया। गुरुवार की रात करीब चार सौ किसानो...