हरिद्वार, फरवरी 20 -- हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में बाल श्रम सर्वेक्षण अभियान चलाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य होटल और दुकानों के व्यापारियों को बाल श्रम के बारे में जागरूक करना था। इस अभियान के दौरान प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई, लेकिन कोई भी बच्चा दुकानों पर या होटल पर काम करता हुआ नहीं मिला। इस अभियान में प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट, बाल कल्याण समिति सदस्य सोमा देवी और मंजू अग्रवाल, बाल संरक्षण अधिकारी मेघा पुरोहित, शिक्षा विभाग के मनोज सहगल, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 से रजनी वर्मा और पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...