हरिद्वार, नवम्बर 5 -- ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे को लेकर हरकी पैड़ी जा रहे सिखों को पुलिस ने बुधवार को घोंटी चौक, पथरी पर रोक दिया। इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। ट्रैक्टर से बैरिकेड तोड़ने की कोशिश भी की गई, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने नहीं दिया। अनुमति नहीं होने की बात कहकर पुलिस ने सभी को वापस भेज दिया। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्तिक पूर्णिमा पर ऐथल, दिनारपुर, चिट्टी कोटि, कलंदरी डेरा, शहदेवपुर आदि गांवों से सैकड़ों सिख हरिद्वार कूच पर निकले थे। उनका कहना था कि प्रेम नगर आश्रम के पास लंबे समय से ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा निर्माण की मांग चल रही है। हरकी पैड़ी के लिए रवाना हुए थे, लेकिन घोंटी चौक पर तैनात भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...