अमरोहा, फरवरी 17 -- 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। दूरदराज के शिवभक्त हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए रवाना होने वाले हैं। कांवड़ यात्रा के चलते सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे। अमरोहा व आसपास क्षेत्र के शिवभक्त हर साल फाल्गुन माह में हरिद्वार से कांवड़ लाकर महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। इस बार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। शिव भक्तों के जत्थे हरिद्वार को रवाना होने वाले हैं। शिव भक्त रोडवेज बसों और अपने निजी वाहनों से हरिद्वार को कूंच करेंगे। अमरोहा डिपो से हरिद्वार के लिए बस सेवा संचालन की तैयारी पूरी हो चुकी है। शिव भक्तों का इंतजार बना है। चार दिन बाद हरिद्वार से कांवड़ियों के लौटने का क्रम शुरू हो जाएगा। जिलेभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। अमरोहा- बिजनौर मार्ग से लेकर नेशनल ह...