हरिद्वार, नवम्बर 29 -- हरिद्वार में पहली बार अर्द्धकुंभ में अमृत 'शाही' स्नान होंगे। एक जनवरी 2027 से शुरू होकर अर्द्धकुंभ 30 अप्रैल तक चलेगा। इसमें तीन अमृत स्नान के साथ 10 मुख्य स्नान होंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डामकोठी में विभिन्न अखाड़ों के साथ बैठक के बाद स्नान की तिथियों की घोषणा की। सरकार की ओर से अर्द्धकुंभ का ऐलान होने के बाद अखाड़े और संतों ने भी मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दीं। अर्द्धकुंभ को लेकर डामकोठी में हुई बैठक में सभी तेरह अखाड़ों के दो-दो सचिव शामिल हुए। सीएम ने मालाएं पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर संतों का स्वागत किया। बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने कुंभ मेले काे भव्य और दिव्य बनाने को लेकर संतों के सुझाव मांगे। सीएम ने कहा कि संतों के सुझावों को शामिल करते हुए अर्द्धकुंभ मेले को अभूतपूर्व रूप से संपन्न करा...