हरिद्वार, मार्च 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। जागृति वीमेंस कांफ्रेंस ने महिला दिवस पर समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए पांच महिलाओं को सम्मानित किया। इनमें लेखिका डॉ. राधिका नागरथ, डॉ. प्रीत शिखा शर्मा, डॉ. आशिमा श्रवण, एकम्स फार्मा की सचिव अर्चना जैन और राज्य महिला आयोग सदस्य कमला जोशी शामिल हैं। संस्था की सचिव डॉ. करुणा शर्मा ने बताया कि संस्था कांगड़ी श्यामपुर में कई साल से कार्य कर रही है। महिलाओं और बच्चों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम, हेल्थ केयर कैंप और बुजुर्ग महिलाओं के लिए डे केयर केन्द्र और जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। गुरुकुल विवि की कुलपति डॉ. हेमलता ने संस्था के कार्यों को सराहा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को खुद सशक्त होना होगा। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा श्वेता कौशल की पुस्तक 3 पॉइंट कन्फ्यूजन का विमोचन कि...