सहारनपुर, जुलाई 31 -- सहारनपुर। सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 योगासन बालिका प्रतियोगिता 2025 में रिदमिक योग श्रेणी में हरिद्वार के आचार्यकुलम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। गाजियाबाद का एसवीएस विद्यामंदिर द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि प्रताप विहार का डीएवी पब्लिक स्कूल ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई। नालंदा वर्ल्ड स्कूल में आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता बुधवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में बेटियों ने न केवल शारीरिक क्षमता, बल्कि अनुशासन और भारतीय योग परंपरा की आत्मा को भी सजीव कर दिखाया। सीबीएसई की यह पहल योग को नई पीढ़ी में लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक सफल कदम रही। इस दौरान स्कूल चैयरमेन डॉ. सुभाष चौधरी, निदेशक मुकुल चौधरी और आशुतोष मिश्रा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...