देहरादून, नवम्बर 18 -- खेल विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय अंडर - 18 बालक हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन हरिद्वार ने नैनीताल और ऊधमसिंहनगर ने उत्तरकाशी को शिकस्त दी। पवेलियन ग्राउंड में मंगलवार को मैच खेले गए। तीसरे मैच में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और चमोली मैदान में उतरे। स्पोर्ट्स कॉलेज ने 09-01 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। चंपावत और बागेश्वर के बीच खेले गए मैच में चंपावत 06-01 के अंतर से विजयी रहा। पांचवा मैच देहरादून रेड और पिथौरागढ़ के बीच हुआ। इसमें देहरादून 06-03 के अंतर से जीता। हरिद्वार और अल्मोड़ा के बीच खेला गया मैच एकतरफा रहा। हरिद्वार 03- 0 के अंतर से विजयी रहा। इसके बाद ऊधमसिंहनगर ने बागेश्वर को 03-01, देहरादून ग्रीन ने अल्मोड़ा को 04-0 के अंतर से हराया। जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ने बताया कि बुधवार ...