हरिद्वार, सितम्बर 13 -- देश के दो प्रमुख धार्मिक आयोजनों की तिथियां शनिवार को घोषित कर दी गई हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि ने बताया कि हरिद्वार में अर्द्धकुंभ की शुरुआत 6 मार्च 2027 को महा शिवरात्रि से होगी। वहीं, नासिक सिंहस्थ कुंभ 2 अगस्त 2027 से आरंभ होकर 24 जुलाई 2028 तक चलेगा। मायापुर के अधिष्ठात्री मां मायादेवी मंदिर और भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना, हवन-यज्ञ और संतों के आशीर्वाद के साथ मेले की तैयारियों का औपचारिक शुभारंभ हुआ। इसी के साथ नवरात्र पर निकलने वाली पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो गईं। हरिद्वार में अर्द्धकुंभ मेले का शुभारंभ 6 मार्च 2027 को महाशिवरात्रि पर्व के पावन दिन होगा। लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे, जबकि नासिक सिंहस्थ 2026-28 का कार्यक्रम घोषि...