नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- हरिद्वार में अर्द्धकुंभ मेला छह मार्च 2027 से महाशिवरात्रि पर शुरू होगा। वहीं, नासिक में सिंहस्थ कुंभ दो अगस्त 2027 से 24 जुलाई 2028 तक चलेगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि ने शनिवार को तिथियों की घोषणा की। इस बार पहली बार कुंभ की तरह अर्द्धकुंभ में भी अखाड़ा और साधु-संन्यासियों की तरह शाही स्नान होंगे। रविवार को होने वाली बैठक जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के सानिध्य और संरक्षण होगी। इसकी अध्यक्षता निरंजनी अखाड़े के सचिव व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी करेंगे। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने बताया कि हरिद्वार में वर्ष 2027 में लगने वाले अर्धकुंभ मेलों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अर्द्धकुंभ मेले में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आएंगे। यह भी प...