हरिद्वार, सितम्बर 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। लोक सेवा आयोग ने अक्तूबर 2025 से जुलाई 2026 तक होने वाली 16 परीक्षाओं का कैलेंडर सोमवार को जारी कर दिया है। पांच जुलाई 2026 तक होने वाली विभिन्न विभागों की परीक्षाओं को कैलेंडर में शामिल किया गया है। आयोग ने अपर निजी सचिव, क्रीडा अधिकारी, वन प्रभाग, कार्मिक विभाग, माध्यमिक शिक्षा समेत अन्य विभागों की परीक्षाओं की तिथि घोषित की है। लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि नौ विभागों की 16 परीक्षाओं की तिथि की घोषणा की गई है। बताया कि बीती 23 सितंबर को 12 परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया था। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि उत्तराखंड सचिवालय और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में भर्ती के लिए आशुलेखन परीक्षा 23 सितंबर से 16 अक्तूबर तक चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...