देहरादून, सितम्बर 19 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार एवं ऋषिकेश नगर में सीवर नेटवर्क को मजबूत करने के लिए केएफडब्लू प्रोजेक्ट के तहत 100 करोड़ जारी करने को अनुमति दे दी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं के तहत 127 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को हरी झंडी दी। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी के धराली आपदा में मलबे में दबे लोगों के डीएनए नमूनों की जांच के लिए कराई जाएगी। इसके लिए दून स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला विभिन्न उपकरणों व अन्य जरूरी सामग्री के लिए 93 लाख रुपये मंजूर किए हैं। मालूम हो कि पांच अगस्त को धराली में खीरगंगा की बाढ़ के साथ आए मलबे में अब भी 60 से ज्यादा लोग लापता हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 127 करोड़ की मंजूरी दी। इसके तहत राज्य के 12 नगर निकायों में देवभूमि रजत...