मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- सावन मास में शिव भक्त भगवान शिव को मनाने के लिए शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। बहुत से शिवभक्त हरिद्वार, ऋषिकेश व गंगोत्री से गंगाजल लेकर पैदल भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए अपने-अपने क्षेत्रों के शिवालयों में पहुंचकर गंगाजल से जलाभिषेक करते हैं। इन कांवड़िये भिन्न-भिन्न प्रकार की कांवड़ लेकर नगर में पहुंच रहे हैं। कोई भारी वजन की कलश कांवड़ ला रहा है, तो 20 फीट ऊंची एक कुंतल की कांवड़ लेकर आ रहा है, कोई झांकीनुमा कांवड़ लेकर आ रहे हैं। कांवड़ मार्ग पर चहुंओर हर हर महादेव व जय भोले की जयघोष गूंजायमान हो रही है। इन दिनों शहर में कांवड़ियों का आगमन काफी बढ़ गया है। नगर का कांवड़ मार्ग भगवा रंग में हो गया है और चहुंओर बम-बम के जयकारे गुंजायमान हो रहे हैं। शहर में कांवड़ लेकर आने वाले भक्तजनों की सेवार्थ पुलिस प्रशासन ने भी हर प...