देहरादून, मार्च 27 -- उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में हरिद्वार, पौड़ी और देहरादून में मंगलवार को राज्य के कई बड़े नेताओं ने नामांकन कराया। हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी तथा देहरादून में सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोत सिंह गुनसोला समेत कई प्रत्याशियों ने नामांकन के साथ चुनावी जंग में विधिवत उतरने का ऐलान किया। मंगलवार को गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने दिग्गजों की मौजूदगी में नामांकन किया। नामांकन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम , प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डॉ. धन स...