बदायूं, नवम्बर 28 -- सैदपुर, संवाददाता। वजीरगंज क्षेत्र के गांव नदवारी निवासी युवक चार दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। गांव नदवारी निवासी 28 वर्षीय राहुल मौर्य पुत्र हीरालाल मौर्य चार दिन पहले घर से हरिद्धार जाने की बात कहकर निकला था। चार दिन बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसको फोन किया,लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। इस बीच परिजनों ने युवक को काफी तलाश किया,लेकिन उसका पता नहीं चला। परिजनों ने अनहोनी का आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। युवक की तलाश के लिए टीम लगा दी गई है। संभावित स्थानों...