रामगढ़, नवम्बर 22 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। कुसुमडीह रबोध में पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में हरिदगढ़ा बोकारो ने 3-2 गोल से सांडी को पराजित कर दिया। अरविंद क्लब कुसुमडीह के तहत आयोजित टूर्नामेंट के इस फाइनल मैच में पेनाल्टी सूट में हरिदगढ़ा बोकारो ने 3-2 गोल से सांडी की टीम को पराजित कर कप पर कब्जा जमाया। इसके बाद बतौर मुख्य अतिथि झामुमो नेता विनोद किस्कू, दिसोम सेहोब मांझी हड़ाम नरेश हांसदा, अबुआ संभाल समाज भारत जागवा दीपक टुडू दिसोम अबुआ संथाल समाज भारत दिसोम हजारीबाग जिला के प्रमोद किस्कू, जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, रबोध पंचायत के मुखिया उमेश करमाली, पंसस किनीया देवी आदि ने विजेता और उपविजेता टीम को कप प्रदान किया। जबकि टूर्नामेंट को सफल बनाने में वार्ड सदस्य छोटू सोरेन, सूरज सोरेन, राजदेव सोरेन, अरुण सोरेन, करण सोरेन, बी...