बक्सर, मई 10 -- बक्सर। 'एक पेड़ मां के नाम पहल अंतर्गत अमृत मित्र फ्रेमवर्क के माध्यम से पौधारोपण अभियान शुरू किया जाएगा। नगर परिषद सूत्रों से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 21 से 23 मई के बीच प्रथम चरण में अमृत मित्र व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शहरी नगर निकाय से समन्वय स्थापित कर जल निकायों और पार्कों के स्थलों की पहचान कर पौधारोपण की योजना बनीं है। वहीं 05 जून से 31 अगस्त को द्वितीय चरण में बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाकर चिन्ह़ित स्थलों पर 50 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही पौधारोपण अभियान की जियो टैग तस्वीर भी एप पर अपडेट करनी है। इसकी थीम 'वुमेन फॉर ट्रीज रखी गई है। अभियान का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में हरित-संरचनाओं को सुदृढ़ करना और शहरी तापमान में कमी लाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...