गुमला, सितम्बर 1 -- गुमला,प्रतिनिधि । झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान में गुमला जिला पूरे राज्य में अव्वल रहा है। इको क्लब के माध्यम से प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के स्कूली बच्चों द्वारा अब तक 1.15लाख पौधे लगाए गए हैं।जिला प्रशासन और वन प्रमंडल गुमला की समन्वित पहल पर स्कूलों, मुख्य मार्गों,सार्वजनिक स्थलों और बच्चों के घरों में पौधारोपण किया गया। केवल एक दिन में 12,459 पौधे लगाकर गुमला ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बच्चों को इस अभियान में भागीदारी के लिए प्रमाणपत्र भी दिए गए। हरित विद्यालय, हरित गुमला अभियान के तहत 1.20 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से अब तक 1.15 लाख पूरे हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...