मुरादाबाद, जुलाई 30 -- पर्यावरण गोष्ठी और पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत 'पर्यावरण संरक्षण की वर्तमान में आवश्यकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन, कंपनी बाग में आयोजित गोष्ठी में बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में बढ़ते औद्योगीकरण और नगरीकरण के समय में विकास और विनाश के बीच हरित विकास की महती आवश्यकता है। सभी को अपने प्रयासों के माध्यम से हरित विकास को अधिक से अधिक विकसित करने में अपना योगदान देना चाहिए। वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप शर्मा ने भी अधिक से अधिक पौधे लगाने पर जोर देना चाहिए। समाज सेवी प्रणीत गुप्ता ने पेड़ लगाने के साथ साथ उनके संरक्षण पर भी जोर दिया। इस संगोष्ठी और पौधारोपण में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को भी शामिल होना था। संगोष्ठी के संयोजक धवल दीक्षित ने बत...